बिहारी लड़की को लाइफ पार्टनर बनायेगा टीम इंडिया का यह गेंदबाज, देखें सगाई की ये तस्वीरें

0
92993

हाल ही में बिहार के मुकेश कुमार को आईपीएल ऑक्शन में 5.50 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। अब टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने अपना हमसफ़र चुन लिया है। बिहार के इस क्रिकेटर ने गोपालगंज के एक होटल में बीते शुक्रवार की रात दिव्या सिंह से सगाई की है। दिव्या सिंह छपरा की रहने वाली है और अब मुकेश कुमार सिंह की जीवनसंगिनी बनेगी। आईपीएल सत्र-2023 के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे।

join whatsapp group

 

pic Prabhat khabar

मुकेश के रिंग सेरेमनी समारोह में कई हस्तियों ने शिरकत किया। रिंग सेरेमनी में गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, एसडीपीओ संजीव कुमार, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, बिजनेसमैन व राजद नेता दिलीप सिंह सहित फैमिली के सदस्य और उनके क्रिकेटर दोस्त मौजूद रहे। रिंग सेरेमनी की फोटोज सामने आ गयी है, जिसमें मुकेश कुमार और उनकी हमसफर दिव्या सिंह दोनों स्टेज पर नृत्य करते दिख रहे हैं।

pic danaik jagaran

बता दें कि दिव्या सिंह छपरा की रहने वाली है और मुकेश की नजदीकी दोस्त मानी जाती हैं, जो अब जीवनसाथी बनने जा रही हैं। साधारण परिवार से तालुकात रखने वाली दिव्या की फैमिली के मेंबर इस सगाई में मौजूद रहे। समारोह के बाद दोनों परिवार के सदस्यों के साथ बनारस निकल गए। सगाई की खबरें आते ही उनके फैंस के द्वारा बधाई देने का दौर भी शुरू हो गया है। मुकेश का घर गोपालगंज सदर के काकड़कुंड गांव में है। पिता स्व. काशीनाथ है और मां मालती देवी है। दो भाइयों में मुकेश छोटे हैं।

बिहारी लड़की को दिल दे बैठा टीम इंडिया का धाकड़ गेंदबाज,देखें सगाई की तस्वीरें

 

मुकेश कुमार के कैरियर पर नजर डालें तो गोपालगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन से निकलने वाले मुकेश बंगाल में अंडर-19 खेलने के बाद वहीं से रणजी ट्रॉफी खेले। पिछले साल इंडिया-ए टीम में सिलेक्शन हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 13 ओवर में केवल 26 रन देकर पांच विकेट लेकर सुर्खियों में आए। शानदार प्रदर्शन के बाद इसी वर्ष भारतीय टीम में चयन हुआ। अब आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपए देकर अपने बेड़े में शामिल किया है।