बिहार में लंबे समय से उद्योग का जाल बिछाने के लिए और बड़े-बड़े और भोगी क्लस्टर बनाने के लिए बिहार के लोगों के द्वारा सरकार से यह मांग की जा रही है इसी बीच अब बताया जा रहा है कि बिहार की जमीन पर अब आपको बहुत जल्द ही औद्योगिक जल्दी से हुआ दिखेगा दरअसल आपको बता दूं कि बिहार में भी देश की नामचीन कंपनी अदानी आईटीसी और अंबुजा जैसी बड़ी बड़ी कंपनी बिहार में निवेश करेगी।
दरअसल आपको बता दूं कि गुरुवार को दिल्ली में आयोजित बिहार इन्वेस्टमेंट नीट 2022 आयोजित किया गया था और इसी आयोजन में इसकी घोषणा की गई है बताया जा रहा है कि इस आयोजन में कई नामचीन कंपनियां शामिल हुई थी बताया जा रहा है कि कंपनियों ने इन्वेस्टमेंट नीत 2022 में शामिल रहे जिसमे से अदाणी, लूलू ग्रुप, आईटीसी, एचयूएल, कोका कोला, एमेजन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग, अमूल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पतंजलि, ऊषा मार्टिन, होंडा, एल एंड टी, अरविंद मिल्स, टाटा ब्लूस्कोप, केईआई इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट, अंबुजा आदि कंपनी सामिल रही।
Bihar Investor's Meet 2022 #bihar_investors_meet#invest_bihar@ShahnawazBJP@tarkishorepd @SandeepPoundrik#BiharIndustriesDept#InvestorsMeet#BiharInvestorsMeet2022 pic.twitter.com/7on7RAdxMn
— Department of Industries, Bihar (@IndustriesBihar) May 13, 2022
उधर बिहार के उद्योग मंत्री इस आयोजन में शामिल हुए थे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार इंग्लिश में मीट का आयोजन एक शुरुआत है हम आने वाले समय में मुंबई सूरत और देश के कई बड़े बड़े शहरों के साथ-साथ पटना में भी इन्वेस्टर्स मीट करेंगे उन्होंने बताया कि एकता ने बिहार में 364 करो कि निवेश का प्रस्ताव आ चुका है और बहुत जल्दी हम टेक्सटाइल और लेबर पॉलिसी भी लाने वाले हैं टेक्सटाइल और लेटर पॉलिसी आने के बाद बिहार में एक बार फिर से निवेशकों का बड़ा हो जाएगा।