बिना कोचिंग 22 साल में IAS बने बिहार के मुकुंद की कहानी, अपनाई ये स्ट्रैटजी

0
147

कहावत है अगर सच्ची लगन हो तो मंजिल पाने में कोई मुश्किल आड़े नहीं आती। कुछ ऐसे ही स्टोरी है केवल 22 साल की उम्र में पहले अटेम्प्ट में आईएएस बने बिहार के मधुबनी के छोटे से कस्बे के रहने वाले मुकुंद झा की। मुकुंद कुमार ने यूपीएससी सिविल सेवा 2019 के एग्जाम में अपने पहले ही कोशिश में 54वीं रैंक प्राप्त की।

मुकुंद कुमार झा : पहले ही प्रयास में बिना कोचिंग ​के IAS बना 22 वर्षीय लड़का, जानिए इसकी धांसू स्ट्रेटजी | mukund kumar jha ias biography in hindi Know 13 Strategy of

मुकुंद ने सरस्वती विद्या मंदिर, मधुबनी से 5वीं तक पढ़ाई करने के बाद सैनिक स्कूल असम से 12वीं तक की पढ़ाई की फिर दिल्ली आ गए। दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज से इंग्लिश लिट्रेचर बैचलर की डिग्री ली थी।

मुकुंद कुमार झा : पहले ही प्रयास में बिना कोचिंग ​के IAS बना 22 वर्षीय लड़का, जानिए इसकी धांसू स्ट्रेटजी | mukund kumar jha ias biography in hindi Know 13 Strategy of

मुकुंद बगैर कोचिंग सीमित संसाधनों में जिस तरह केवल एक साल की प्रिपरेशन कर यूपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित की वह आज कई उम्मीदवारों के लिए आदर्श हो सकते हैं‌।

22 साल की उम्र में बिना कोचिंग IAS बना बिहार का ये लड़का, ऐसे की UPSC तैयारी - News AajTak

मुकुंद ने आईएएस बनने के सफर के बारे में बताया कि जिस समय वे चौथे या पांचवें वर्ग में पढ़ रहे थे तब उन्हें इस शब्द को कहीं सुना था। उन्होंने इसके बारे में पिता से पूछा फिर इसी को अपना मंजिल बना लिया था। मुकुंद के पिता किसान हैं। उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली और जमकर तैयारी करने लगे। इस कठिन परीक्षा को क्लियर करने के लिए रोजाना लगभग 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई की।

IAS ke success story 22 ki umra me ias bana bihar ka ye ladka aise crack kia upsc : 22 की उम्र में IAS बना बिहार का ये लड़का बिना कोचिंग पहले

आईएएस मुकुंद ने बताया कि ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद उनकी उम्र पूरी नहीं थी, लिहाजा 2018 का पूरा वर्ष उन्होंने परीक्षा की तैयारी में गुजार दिया। कोचिंग के बारे में उन्होंने बताया कि मैं अपने पापा से यूपीएससी की कोचिंग के लिए 2-3 लाख रुपए मांगता तो वह इंकार नहीं करते। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति पर जरूर असर पड़ता है लिहाजा मैंने कोचिंग नहीं लेने का निर्णय लिया और खुद से ही तैयारी की।