अगर आप राजधानी पटना में रहते हैं, या राजधानी पटना में आज और कल आने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दूं कि राजधानी पटना के कई रूट पर आज और कल यानी की 7 और 8 अप्रैल को ट्राफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदली हुई आपको देखने के लिए मिलेगा। दरअसल आपको बता दूं कि चैती छठ पूजा को लेकर 7 अप्रैल को 2 बजे दिन से 7 बजे शाम तक वहीं 8 अप्रैल को 4 बजे तक पटना की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी। इस तरह राजधानी पटना के कई रूट पर वाहन का परिचालन नहीं होगी।
सबसे पहले बात करते हैं अशोक राजपथ की आपको जानकारी के लिए बता दूं कि अशोक राजपथ से दीदारगंज तक व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके अलावा कारगिल चौक से लेकर शाहपुर तक व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर भी रोक रहेगी। इसके साथ-साथ बाईपास थाने सामने गुरु गोविंद सिंह लिंक पर होकर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगी। इसके साथ साथ सिटी स्कूल के पास रोपड़ सिटी स्कूल चौक व मंगल तालाब में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा आपको जानकारी के लिए अभी बता दो कि न्यू बाईपास करमली चक मोड से पटना सिटी की ओर आने वाले वाहनों पर भी प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इसके अलावा आपको आशियाना से दीघा रोड आशियाना मोर से दीघा की ओर जाने वाली सभी प्रकार की व्यवसायिक वाहन के परिचालन पर रोक रहेगा इन सभी वाहनों का परिचालन दीघा से रूपसपुर नहर रोड से होगा इसके साथ साथ आप निचे सभी पार्किंग स्थल के नाम देख सकते है।
- कुर्जी घाट के अंदर
- एलसीटी घाट, बांसघाट
- गांधी मैदान में, हाथिया बगान
- कटरा बाजार समिति परिसर में
- सिटी स्कूल, चौक व मंगल तालाब में
- पटना कॉलेज मैदान
- साइंस कॉलेज मैदान
- लोहा गोदाम (आलमगंज)
- गायघाट पुल के नीचे
- गेट नंबर-93 घाट