बचपन में पूरा नहीं हुआ सपना, तो बना दिया एरोप्लेन जैसा घर, देखकर बोल उठेंगे वाह

0
497

लोग जो सपने बचपन में देखते हैं उन्हें अक्सर पूरी करने की कोशिश करते हैं। कभी कटारिया सपने पूरे नहीं होते हैं जो आपकी रातों की नींद छीन लेती है। ऐसे ही शख्स की स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Said my house looks like a real airplane

इस शख्स ने बचपन में ख्वाहिश देखी थी कि एक दिन हवाई जहाज में बैठकर आसमान में उड़ेगा लेकिन उनका यह सपना जवानी तक भी पूरा नहीं हो सका। फिर उन्होंने अपने घर को ही हवाई जहाज में बदल दिया। यह शख्स प्लेन में उड़ता ही नहीं है बल्कि वहीं उसका आशियाना भी है।

The man is a laborer by profession, his name is Krakh Pov

हवाई जहाज वाला घर चर्चा का केंद्र बन गया है। यह व्यक्ति पेशे से मजदूर है और नाम क्राख पोव है जो कंबोडिया का रहने वाला है। इस व्यक्ति ने अपने सपनों का आशियाना कुछ ऐसा बनाया कि एकदम हवाई जहाज ऐसा प्रतीत होता है।

turned my house into an airplane

उन्होंने खुद ही इस घर का निर्माण किया है जिसमें दो बेडरूम और बाथरूम भी है। खासियत क्या है कि यह व्यक्ति खुद राजमिस्त्री का काम करता है। घर के निर्माण में लगभग $20000 खर्च हुए हैं ऐसा कहा जा रहा है। भारतीय रुपए में तकरीबन 17 लाख की लागत आई है।

Airplane wala ghar is going viral on social media

इस शख्स का कहना है कि उसे इस घर में रहकर खूब आनंद मिलता है। उन्होंने बताया कि मेरा घर असली वाला हवाई जहाज जैसा लगता है जब मैं अंदर में चलता हूं तो ऐसा लगता है कि प्लेन में रह रहा हूं। घर को देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी रहती है।

airplane house