फिल्मी अंदाज में इस आईएएस ने की शादी, योगा ट्रेनर के साथ लिए सात फेरे, देखिए तस्वीरें

0
151

पिछले कई दिनों में कई आईएएस और आईपीएस शादी के बंधन में बंधे हैं। लेकिन इनकी प्रेम कहानी और शादी की स्टोरी बिल्कुल फिल्मी है। अब इस सूची में एक और आईपीएस अधिकारी का नाम जुड़ गया है। देश के चर्चित, काबिल और युवाओं के चहेते आईएएस अधिकारी गौरव बेनल ने शादी रचाई है। इन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।

IAS Gaurav Benal

 

बता दें कि गौरव बेनल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने साल 2015 की यूपीएससी एग्जाम में 249वीं रैंक लाई थी। फिलहाल वह एमपी के भोपाल के नगर विकास विभाग में एडिशनल कमीश्नर के पद पर नियुक्त हैं।

IAS Gaurav Benal

गौरव अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना पसंद करते हैं। उन्होंने चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी के साथ LBSNAA में ट्रेनिंग ली है। फरवरी के अंतिम हफ्ते में गौरव बेनल शादी के बंधन में बंधे हैं। आईएफएस आरुषि मिश्रा ने सोशल मीडिया हैंडल पर गौरव के रिसेप्शन की तस्वीर साझा की थी।

IAS Gaurav Benal

अब गौरव और उनकी वाइफ ने शादी की तमाम रस्मों और रिसेप्शन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इनकी शादी की फोटोज किसी बॉलीवुड फिल्म स्टार की शादी से कम नहीं लग रही हैं। दोनों हर तस्वीर में एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट देते दिख रहे हैं। बता दें कि गौरव बेनल ने योगा ट्रेनर ममता से शादी रचाई है। वह ऑनलाइन क्लासेस देती हैं। इंस्टाग्राम पर 30 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह खूब एक्टिव रहती है।