पुरे देश में बिहार का कमाल ISRO की रिपोर्ट में बिजली से सबसे ज्यादा रोशन दिखा बिहार

0
119

बिहार में विकाश बहुत ही तेज़ी से चल रहे है। आपको बता दूँ की बिहार का विकास हर स्तर पर हो रहा है। इसका सबसे बड़ा उपलब्धि सामने आ चूका है। अभी देखा जाये तो बिहार में बिजली करीब करीब हर गांव में जा चूका है। और अब बिहार के हर गांव और शहर में बिजली पहुंच चुकी है।

उधर इसरो से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है। इसरो के नाइट टाइम लाइट एटलस (Isro Night Time Light Atlas) विकास सूचकांक में बिहार बिजली के क्षेत्र में रिकॉर्ड 474 फीसदी वृद्धि के साथ अव्वल रहा।

ये निश्चित रूप से विद्युत के क्षेत्र में पिछले एक दशक के दौरान उठाए गए कदमों का प्रतिफल है। और इसका परिणाम अब सामने देखने के लिए मिल रहा है। आपको बता दूँ की बड़े राज्यों में बिहार के बाद केरल में ये बढ़ोतरी हुई है। वही आगे आंकड़ों पर अगर अंज़र डाले तो वहां 119 फीसदी आंकड़ा रहा। इसके बाद मध्य प्रदेश में 66 फीसदी रहा इसके बाद यूपी में 61 फीसदी और गुजरात में 58 फीसदी है।