पिता जी नहीं रहे, मां ने खेत में काम कर बेटी को देश के लिए खेलने के लिए तैयार किया अब बेटी देश के लिए World Cup जीत लाई..

0
689

जैसा की आपको पता होगा की पहली बार ICC अंडर-19 T20 Women वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था और इस ICC अंडर-19 T20 Women वर्ल्ड कप को भारत की बेटियों ने जीतकर देश का नाम रोसन किया है। वही इस ICC अंडर-19 T20 Women वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जो चर्चा में रहे है वह है उन्नाव के बांगरमऊ रतईपुरवा गांव की रहने वाली ऑलराउंडर गेंदबाज अर्चना देवी।

आपको बता दूँ की इस मच में अपने जैसा देखा होगा 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर अर्चना देवी ने सुपरमैन की तरह कैच लपक, और सभी लोगो का दिल जीत लिया. आपको बता दूँ की इसकी वीडियो इन दिनों सोसल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और हर लोग इनकी तरफ कर रहा है।

आपको बता दूँ की अर्चना देवी ने अपनी गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है उनके आंकड़ों पर अगर एक नज़र डाले तो उन्होंने अपने कुल 3 ओवर के कोटे में सिर्फ 17 रन, 2 विकेट (ग्रेस स्क्रीवेंस, निआम्ह हॉलैंड) भी चटकाएं जो बेहद ही शानदार प्रदर्सन था।