पिता की मौत के बाद भी खेलने उतरे थे विराट, आज दुनिया कहती हैं ‘किंग कोहली’

0
133

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। यह धाकड़ बल्लेबाज क्रिकेट की दुनिया में अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। कोहली से जुड़ी ऐसी कई कहानियां हैं, लेकिन एक कहानी ऐसी भी है जिसने फैंस को भावुक होने पर मजबूर कर दिया था। जिस बल्लेबाज के सामने दुनिया का बड़ा से बड़ा गेंदबाज थरथराता है, उसकी भी एक दिन परीक्षा हुई थी, जिसमें कोहली खड़े उतरे थे और आज पूरी दुनिया उन्हें “किंग कोहली” के नाम से जानती है।

Happy Birthday Virat Kohli: किंग कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा रन उनके नाम - Virat Kohli birthday Virat Kohli 34th Birthday King Kohli birthday Kohli has most

विराट मौजूदा वक्त में रिकार्डों का पर्याय बन गए हैं, लेकिन उनके स्टार बनने के सफर में खूब बाधाएं भी आईं। विराट का क्रिकेट के प्रति जज्बा और जुनून ही था कि तमाम कठिनाइयों का उन्होंने सफलतापूर्वक सामना किया और सफलता की बुलंदियों पर विराजमान हो गए। विराट ने कितने संघर्षों से यह मुकाम हासिल किया है, यह हर कोई जानता है।

Virat Kohli Instagram Diaries Topless Selfie Rare Family Pictures- छोटा विराट और फिर टॉपलेस विराट : क्रिकेटर विराट कोहली ये तस्‍वीरें आपने नहीं देखी होंगी

विराट कोहली के बारे में जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई ने अपनी किताब डेमॉक्रेसी इलेवन में काफी कुछ जिक्र किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कैसे विराट एक सीरियस क्रिकेटर के रूप में बदल गए थे। विराट अपने पापा प्रेम कोहली के काफी करीब थे। पेशे से वह क्रिमिनल लॉयर थे, जो 9 वर्षीय विराट को स्कूटर पर बिठाकर पहली दफा वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में ले गए थे।

जब हम बच्चे थे - विराट कोहली - अनुष्का शर्मा | Virat Kohli - Anushka Sharma Unseen Childhood Pics - YouTube

प्रेम कोहली का निधन साल 2006 में 54 वर्ष की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक के वजह से हो गया था। उस समय विराट केवल 18 साल के थे और दिल्ली की रणजी टीम की ओर से खेलने में व्यस्त है। खेल के पहले दिन कर्नाटक ने पहली इनिंग में 446 रन बनाए थे। दूसरे दिन दिल्ली की टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी। पांच बल्लेबाज पवेलियन की ओर लौट गए थे। मुश्किल में पड़ी विराट एंड कंपनी के सामने अब मैच बचाने की चुनौती थी।

विराट कोहली के बचपन की वो 10 तस्वीरें जिसे देख बिन प्यार लुटाये नहीं रह पाएंगे आप | Virat Kohli Childhood Adorable Pics - India Voice

दिन का खेल समाप्त होने तक विराट कोहली और पुनीत बिष्ट की मदद से दिल्ली 103 रन बना सकी‌। कोहली 40 रन बनाकर नॉट आउट थे। लेकिन उसी रात 19 दिसंबर 2006 को कोहली के पिता प्रेम कोहली इस दुनिया से चल बसे। यह खबर ड्रेसिंग रूम तक आ गई थी। सब यही कहने लगे कि कोहली यह मैच आगे नहीं खेल सकेंगे, क्योंकि उन्हें पिताजी के अंतिम संस्कार में शरीक होना है। टीम प्रबंधन ने दूसरे खिलाड़ी को उनके स्थान पर खिलाने के लिए कह दिया था।