अभी राजधानी पटना में जाम की स्थिति से लोगो को निजात दिलाने के लिए कई शानदार रोड का निर्माण किया गया है और कई शानदार रोड का निर्माण अभी चल रहा है इसी बीच अब दानापुर जंक्शन जाने के लिए एक और शानदार रोड का निर्माण किया जाएगा बताया जा रहा है कि आशियाना दीघा रोड से पाटलिपुत्र जंक्शन के लिए सड़क का निर्माण किया जाना है यह रोड शानदार होगा।
आशियाना से दीघा रोड से पाटलिपुत्र जंक्शन के लिए बनने वाले इस रोड प्रोजेक्ट पर अगर नजर डालें तो इस सड़क के बनने से बेली रोड पर जाम की समस्या थोड़ी बहुत कमी आएगी और यात्री जंक्शन पर पहुंच सकेंगे इसके लिए दानापुर रेल मंडल द्वारा पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव भी भेजा है अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर के अंतिम सप्ताह तक इस प्रोजेक्ट की बारे में सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जा सकती है।
अगर इस रोड प्रोजेक्ट की रूट पर अगर नजर डालें तो आशियाना से दीघा से पाटलिपुत्र जंक्शन के लिए बनने वाला रोड का निर्माण से आशियाना, दीघा, रामनगरी राजीव नगर, शिवपुरी सहित 50 से अधिक मोहल्ले के लोगों को इसका सीधा तौर पर लाभ मिलेगा अभी तक दानापुर सगुना मोर की तरफ से आने वाले यात्रियों को पाटलिपुत्र जंक्शन जाने के लिए अभी आरोबी पार करके नीचे से जाना पड़ता है रेल मंडल रेल लाइन के पश्चिम से यात्रियों को आना पड़ता है इसके बाद पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचते हैं नीचे प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए गेट बनेगा।