बीपीएससी का एग्जाम का रिजल्ट आ चुका है जिसमें कई छात्र सफल हुए हैं तो कई छात्र इस बार असफल हुए हैं। इसी बीच अब ट्विटर पर एक यूजर ने बीपीएससी एग्जाम में फेल होने के बाद आईएएस अधिकारी अवनीश शरण से जवाब मांगा उनके जवाब इतने शानदार थे कि यह जवाब अब सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल एक यूजर्स ने “ट्वीट करके यह जवाब मांगा की वह परीक्षा में चार नंबर से फेल हो चुके हैं यह जवाब अब सुर्खियां बटोर रही है। उन्होंने जवाब दिया कि मैं खुद 10 बार प्राइमरी एग्जाम में फेल हुआ था आपको बता दूं कि शरण छत्तीसगढ़ कैरेट के आईएस है।
दरसल मामला यह है की सबसे पहले यूजर ने ट्वीटर पर लिखा की सर जीवन नाजुक मोड़ पर है बीपीएससी एग्जाम में 4 मार्च से सिलेक्ट नहीं हुआ। समझ नहीं आ रहा क्या करूं साल 2017 में बीटेक पास किया था लेकिन अब बेरोजगार हूं। यूजर्स ने इसके साथ उदासी वाली इमोजी भी शेयर की। उधर आईएस ने यूजर्स के इस कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा कि चिंता मत करो मैं 10 बार राज्य लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा में फेल हुआ था मैंने 2022 में ग्रेजुएट किया था लेकिन नौकरी नहीं मिली 2009 में मुझे सफलता मिली ऑल द बेस्ट।