अगर आप ही बिहार से गुजर रहे हैं या बिहार से किसी अन्य राज्य जाने की तैयारी कर रहे हैं वह भी ट्रेन के माध्यम से तो इस खबर को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए। दरअसल आपको बता दूं कि रेलवे की तरफ से बिहार से गुजरने वाली और बिहार से चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेन सहित कई ट्रेन को रद्द किए गए हैं और कई ट्रेन के मार्ग भी बदल दिए गए हैं।
पूरे दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला से राजाबेड़ा रेल खंड से तूकारीडी और राजाबेड़ा स्टेशन के मध्य रेल अवसंरचना से जुड़े कार्य को देखते हुए करीब 8 घंटों का ट्राफिक ब्लॉक किया गया है। इस कारण से पूर्व मध्य रेलवे से खुलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों का परिचालन बदल दिया गया है इन सभी ट्रेनों की लिस्ट भी पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से जारी कर दिया है।
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
- गाड़ी संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.
- गाड़ी संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.
- गाड़ी संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.
- गाड़ी संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.
इन ट्रेनों की मार्ग किया गया परिवर्तित
- धनबाद से 11 अगस्त को खुलने वाली 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 320 मिनट रूकेगी.
- 10 अगस्त को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नयी दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुरूलिया-अनारा-भोजूडीह-खानूडीह- नेसुबो गोमो के रास्ते चलायी जायेगी.