पटना से पूर्णिया का सफर होगा सुहाना, बिहार के पहले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को मंजूरी, जानें सबकुछ

0
164

बिहार के पहले ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इसका निर्माण राजधानी पटना से पूर्णिया के बीच होगा। पटना-पूर्णिया एक्‍सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश के कई जिलों को लाभ होगा। पटना से पूर्णिया का सफर केवल 3 घंटे में पूरा हो जाएगा।

गाजीपुर-बलिया को बक्सर से जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के लिए 618  करोड़ रुपये स्वीकृत - Prabhat News

फिलहाल कार से दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में 8 घंटे का वक्त लगता हैं। इस पटना-पूर्णिया एक्‍सप्रेसवे के निर्माण से दोनों शहर की दूरी 366 किमी से घटकर 215 किमी रह जाएगी। एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर लायन इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स एजेंसी को नवंबर 2023 तक डीपीआर निर्माण का जिम्मा दिया गया है।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की जमीन खरीदने के लिए यूपीडा को मिले 500 करोड़,  गाजीपुर और बलिया के 184 गांवों की आ रही जमीन - UPDA got 500 crores to buy  land for

बिहार के एकमात्र एक्सप्रेसवे के निर्माण पर लगभग 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। पटना-पूर्णिया एक्सेस कंट्रोल वाले ग्रीन फील्ड चार लेन सड़क के निर्माण हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कारवाई शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत कंसल्टेंट बहाल करने से हुई है। अब कंसल्‍टेंट के सुझाव पर एक्‍सप्रेसवे की डीपीआर बनाई जाएगी। यह ग्रीनफील्ड रोड 215 किमी लंबा बनेगा और इसे भारतमाला फेज-2 परियोजना के तहत बनाया जाएगा।

बिहार राज्य के सभी जिलों से होकर गुजरेगी ये 5 एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा  बड़ा फायदा - BIHAR WOW

ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे राजधानी पटना के कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से होते हुए समस्तीपुर के दलसिंहसराय, रोसड़ा, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, उदाकिशुनगंज के रास्ते पूर्णिया को जाएगा। यह एक्‍ससे कंट्रोल रोड होगा यानी कि जिस पर मात्र एक दो जगहों पर ही ट्रैफिक के बीच में एंट्री की अनुमति होती है।

Purvanchal Expressway का बक्सर तक होगा विस्तार : 618 करोड़ रुपये की मंजूरी,  चंद घंटों में पहुंचेंगे दिल्ली से बिहार - thedeoria.com

बता दें कि फिलहाल पटना से पूर्णिया के लिए दो रुट हैं। पहला रुट पटना से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, फारबिसगंज, अररिया के रास्ते पूर्णिया जाता है। यह रुट 366 किमी लंबा है। इस रुट से पटना से पूर्णिया की दूरी में लगभग 8 से 9 घंटे में पूरी होती है।

You Will Reach Lucknow From Ghazipur In Three And A Half Hours By  Purvanchal Expressway, See Photos | Purvanchal Expressway PHOTOS: सिर्फ  साढ़े तीन घंटे में गाजीपुर से लखनऊ पहुंच जाएंगे आप,

वहीं, राजधानी पटना से मोकामा, बेगूसराय, खगड़िया होते हुए बिहपुर और नवगछिया के रास्ते पूर्णिया की दूरी 303 किमी है। इस रूट से पटना से पूर्णिया की दूरी लगभग 7 घंटे में पूरी होती हैं। पटना-पूर्णिया एक्‍सप्रेसवे के निर्माण से पटना से पूर्णिया की दूरी 215 किमी रह जाएगी। इस एक्‍सप्रेसवे के बनने से पटना से पूर्णिया जाने में सिर्फ 4 घंटे लगेंगे।