अगर राजधानी पटना से दिल्ली जाना होता है तो हमें 12 घंटे का समय लगता हैं लेकिन अब जल्द ही राजधानी पटना से दिल्ली आप कुछ ही घंटों में आ जा सकेंगे आपको बता दूं कि फ्लाइट के माध्यम से राजधानी पटना से दिल्ली जाने में कुछ घंटों का समय लगता है लेकिन आने वाले समय में आपको ट्रेन से भी पटना से दिल्ली कुछ ही घंटों में आप पटना से दिल्ली जा सकेंगे। आपको बता दूं कि देश में अभी बुलेट ट्रेन का परिचालन को लेकर निर्माण कार्य तेज से हो रहा है। दूसरी तरफ देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन का परिचालन शुरू हो चुका है।
वहीं दूसरी तरफ अब राजधानी पटना से दिल्ली आप कुछ ही घंटों में जा सकेंगे पटना से दिल्ली जाने वाली रेल यात्रियों के लिए यह एक बड़ा तोहफा होगा। भारतीय रेलवे दिल्ली से पटना के बीच शीघ्र ही बंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने जा रही है। इस ट्रेन के शुरू होने से केवल 4 से 5 घंटे में ही आप पटना से दिल्ली जा सकेंगे। खबरों की मानें तो 2025 तक ट्रेन का संचालन होगा।
अभी देश में वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच और दिल्ली से कटरा के बीच चलती है जो कि कुल 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। वहीं इस वंदे भारत ट्रेन के अपग्रेडेड वर्जन आ रहे हैं जो कि 180 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। चरणबद्ध ढंग से साल 2025 तक अपग्रेडेड वर्जन 260 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने लगेगी।