पटना सहित बिहार के इन जिलों में बनेगा 12 नई सड़क बाईपास, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी जानिए

0
1631

बिहार में कई रोड परियोजना पर काम किए जा रहे हैं खासकर अभी बिहार के कई शहरों में जाम की स्थिति से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए कई रोड परियोजना और कई एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है। इसी बीच अब राजधानी पटना सहित बिहार के कई शहरों में 12 नई सड़क और बाईपास का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दूं कि इन 12 नई सड़क और बाईपास के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार ने मंजूरी भी दे दी है।

आपको बता दूं कि इसको लेकर जानकारी देते हुए बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी देते हुए लिखा कि पथ निर्माण योजना की मंजूरी पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद, उन्होंने कहा कि समय पर सड़क के निर्माण की समीक्षा लगातार की जा रही है और आवागमन में गुणवत्ता सुधार के लिए उनका विभाग प्रयत्नशील है। वही आपको बता दूँ की इन सरक प्रयोजना के लिए कुल 872.52 करोड़ो रुपए खर्च आएगी जिसकी मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही करीब 38.1 किमी लंबाई में नये बाइपास का निर्माण करीब 378.84 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जायेगा।

इन सड़क बाईपास का होगा निर्माण

  • मीठापुर-खगौल मेन रोड से बीडी कालेज रोड होते हुए गौरिया मठ पथ से मीठापुर बी एरिया पथ
  • जहानाबाद बाइपास (साईं हीरो शोरूम और जहानाबाद बाइपास (जहानाबाद टाउन) के अंत से शुरू होने से एनएच-83 का बचा हुआ हिस्सा
  • रिविलगंज से विशुनपुरा बाइपास
  • अमनौर बाइपास
  •  परसा बाइपास रोड
  • छितनावां (एनएच-30)- उसरी (दानापुर-शिवाला पथ निर्माण विभाग रोड)
  • मैरवा-धरौली रोड
  • इटरही-धनसोई रोड
  •  निधि चौक (एमपीएस) से रेलवे स्‍टेशन (एमपीएस) महावीर मंदिर चौक
  • गया शहर में एनएच-83 का बायां हिस्सा
  • आरसीसी ब्रिज अखाड़ा घाट के समीप
  • गरखा बाइपास रोड