ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

बिहार की नीतीश सरकार के बजट 2023-24 से राजधानी पटना के विकास की गति और तेज होगी। बजट में राजधानी में कई परियोजनाओं के लिए राशि मंजूर की गई है। कई परियोजना का विस्तार किया गया है। राजधानी में वाटर ड्रेनेज सिस्टम, मेट्रो, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्रों ज्यादा सुविधाएं मिलेगी। फ्लाईओवर व सड़कों के निर्माण से आवाजाही में सुविधा होगी। आगामी वित्तीय वर्ष में पूर्व से चली आ रही और शुरू होने वाली परियोजनाओं पर तकरीबन 10 हजार करोड़ से अधिक रुपए खर्च होंगे। इससे विकास की गति और तेज होगी।

patna metro ko lekar badi khabar august me shuru hoga underground station ka kaam : पटना मेट्रो के अंडग्राउंड स्टेशन का काम अगस्त में हो सकता है शुरू इस कंपनी को मिली

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर का चयन हुआ है। योजना हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 1670.59 करोड़ की राशि का आवंटन कराया गया है। साल 2023-24 में इस कोष में 100 करोड़ दिए है। मेट्रो का कार्य तेजी जारी है। मेट्रो निर्माण के प्रथम फेज में पांच स्टेशन सबसे पहले शुरू होंगे। इन स्टेशनों के मार्च 2025 तक शुरू होने की आशंका है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

Patna Metro Rail Project: पटना में अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए रूट आवंटित, इन जगहों पर खुलेंगे स्टेशन - Route allotted for underground metro in Patna, stations will open at these places - GNT

अधिकारियों की मानें तो पटना मेट्रो परियोजना के एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण जोरों शोरों से जारी है। प्रथम फेज में मार्च 2025 तक जीरोमाइल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, मलाही पकड़ी स्टेशन, भूतनाथ और खेमनीचक शुरू हो जाएंगे। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक यह लगभग 6 किमी लंबी है।

Running Three Years Behind Schedule, Only 5 Per Cent Work Completed On 32 Km Patna Metro

दूसरी ओर, ड्रेनेज सिस्टम हेतु 957.51 करोड़ रुपए राजधानी एवं निकटवर्ती इलाके खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर से जल निकासी हेतु नौ कैचमेंट जोन में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम हेतु 957.51 करोड़ की योजना पर मुहर लगी है। बांस घाट, खाजेकलां घाट और गुलबी घाट शवदाह गृह के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण है। नमामि गंगे योजना में राजधानी में कार्य पूर्ण हो गया है। फतुहा, फुलवारीशरीफ और दानापुर में परियोजना का काम जारी है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us