दिल्ली की तरह ही पटना मेट्रो भी गूगल से समझौता करेगा। इससे मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को किराया और रूट की जानकारी गूगल मैप से मिल सकेगी। जहां पर वह वर्तमान में खड़े हैं, वहां से पास के मेट्रो की जानकारी और पहुंचने का रास्ता भी मैप से मालूम चल सकेगा। इसे मेट्रो यात्रियों को सहूलियत होगी और सफर सुविधाजनक हो जाएगा। पटना मेट्रो वेबसाइट लांच करेगा, जहां तमाम सूचनाएं रहेंगी।
बता दें कि पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर में 32.497 किलोमीटर लाइन और 24 मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना हैं। इसमें दो इंटरचेंज स्टेशन शामिल है। प्लेटफार्म की सूचना यात्रियों को मिलेगी इस सुविधा के लिए पैसेंजर्स को अपने मोबाइल पर अलग से गूगल मैप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
वह वर्तमान गूगल एप से ही इस सुविधा का आनंद ले सकेंगे। उन्हें वहीं पर पटना मेट्रो मैप के नाम से एक्स्ट्रा ऑप्शन मिलेगा। भविष्य में पटना मेट्रो हर लाइन, रूट, प्लेटफार्म और किराया की सूचना गूगल मैप के साथ साझा करेगा।
जैसे आप फिलहाल गूगल मैप से एक जगह से गंतव्य तक जाने के लिए ऑप्शन चुनते हैं। उसके लिए सभी उचित रूट के साथ ड्राइविंग डायरेक्शन दिखाता है और समझौते के बाद एक एक्स्ट्रा ऑप्शन पटना मेट्रो मैप मिलेगा। उस पर क्लिक करते ही पैसेंजर पूर्व से बताया गया स्थान और गंतव्य के मुताबिक मेट्रो का रूट और प्लेटफार्म, वहां तक जाने का किराया एवं प्लेटफार्म तक पहुंचने का रूट दिखेगा।