पटना में आपको मेट्रो का निर्माण कार्य जरूर दिख रहा होगा और अब आपको पटना मेट्रो का निर्माण कार्य और भी तेजी गति से शुरू कर दिया गया है। जहां पहले पटना मेट्रो का निर्माण कार्य रफ्तार पाकर ली है, ऐसे में पटना मेट्रो में सफर करना अब जल्द ही लोगों के लिए साकार होगा। आपको बता दूं कि इससे पहले पटना मेट्रो का पहले फेज का निर्माण कार्य किया जा रहा था। लेकिन अब राजधानी पटना में पटना मेट्रो के 2 फेस का काम तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है, वही अब यह भी साफ़ हो रहा है की पटना मेट्रो का कहाँ अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण होगा और कहाँ एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण होगा।
आपको बता दूं कि फेज वन में अभी फिलहाल दानापुर से खेमली चकवा, मीठापुर होकर मेट्रो चलेगी वही फेज टू में पटना जंक्शन से आईएसबीटी वाया गांधी मैदान होते हुए मेट्रो दौड़ने वाली है, वही दूसरी फेज की बात करे तो दूसरी फेज में अभी फिलहाल कंकड़बाग स्थित महली पकरी से लेकर राजधानी पटना में बने नए बस स्टैंड आईएसबीटी तक फेस टू का निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन अब आपको पटना मेट्रो का काम अशोक राजपथ पर भी शुरू हो गया है।
वहीं दूसरी तरफ आपको जानकारी दे दूं कि फेज वन में 17.933 किलोमीटर लंबा मेट्रो का जाल पीछे का जिसे 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा जिसमें आपको एलिवेटेड और भूमिगत ट्रैक दोनों देखने के लिए मिलेगा जहां पर बताया जा रहा है कि एलिवेटेड ट्रैक 7.39 3 किलोमीटर होगा वही वह इधर ट्रक 10.580 किलोमीटर होगा वही स्टेशन की बात करे तो इसमें दानापुर, सगुना मोर, आरपीएस मोर, पाटलिपुत्र, मीठापुर, राम कृष्णा नगर, जनकपुरी, खेमनीचक शामिल है। इसके साथ साथ अंडरग्राउंड स्टेशन में रुकनपुरा, राजा बाजार, चिड़ियाघर, विकास भवन और विद्युत भवन और पटना जंक्शन पर अंडरग्राउंड स्टेशन होगा।
इसके साथ-साथ उसी फेज दो में पांच एलिवेटेड स्टेशन होगा जो की मलाही पकरी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरोमाइल और पाटलिपुत्र, आईएसबीटी होगा इसके साथ-साथ 7 अंडरग्राउंड स्टेशन में पटना जंक्शन, दूरदर्शन केंद्र, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी, राजेंद्रनगर और मोइनुल हक स्टेडियम शामिल है।