पटना मेट्रो का का काम तेज तस्वीर देख आप हो जाएंगे हैरान

0
126

दोस्तों बिहार की राजधानी पटना काफी तेजी से बदल रहा है। पटना को बदलने के लिए बिहार सरकार काफी तेजी से काम कर रही है। पटना को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ पटना मेट्रो का रहने वाला है जो कि अब काफी तेजी से काम चल रहा है।

पटना में आए दिन किसी ना किसी बड़ी चीज की शुरुआत हो रही है जो कि पटना के विकास को और आगे ले जाएगी। इसी कड़ी में पटना मेट्रो का एक बेमिसाल पुल लगभग बनकर तैयार हो गया है जिस पर पटना मेट्रो अब दौड़ने वाली है जिसे देखकर आपका होश उड़ जाएगा। बस आप इस आर्टिकल के आखिर तक बने रहिए।

यदि आप पटना में है या फिर पटना घूमने आ रहे हैं तो आपको इस मेट्रो के बेमिसाल पुल को जरुर देखना चाहिए। यदि आप इस पटना मेट्रो के बेमिसाल पुल को देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जीरोमाइल आना होगा। पटना जीरोमाइल में मेट्रो का काम काफी तेजी से चल रहा है।

पटना मेट्रो का ऑफिस जल्द बनकर तैयार हो जाएगा जैसे ही मेट्रो पटना में तैयार हो जाता है तो पटना में ट्रैफिक ना के बराबर लगने लगेगा। पटना जीरो माइल पर कुछ देर चलने के बाद आपको आगे से योगदान लेना है। यू टर्न लेने के बाद आपको एक फ्लाईओवर मिलेगा। ये फ्लाईओवर सीधा मीठापुर की ओर निकलता है।

इसी रास्ते में आपको साइड से मेट्रो के लिए पिलर दिखाई देगा। इसी पिलर पर गार्डर को रखा जा रहा है और पुल को अपना आकार दिया जा रहा है। यदि आप इस जीरोमाइल में आगे बढ़ते रहे तो आपको आगे भूतनाथ मिलेगा और मेट्रो स्टेशन के बाद करें तो आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन मिलेगा।

इस रास्ते में कई और मेट्रो स्टेशन हैं जैसे कि जीरो माइल, जीरोमाइल के बाद भूतनाथ उसके बाद खेमनीचेक और वहां से मुरने के बाद राजेंद्र नगर की और जाता है। इन सभी मेट्रो स्टेशन के पिलर लगभग तैयार हो चुके हैं। सबपे वेयर कैप लग चुका है। देखने में काफी सुंदर नजारा लग रहा है। अभी देखने में इतना सुंदर लग रहा है तो सोचिए दिस पर मेट्रो दौड़ेगा तो कितना सुंदर लगेगा।

अभी इस पुल में लगभग 25-30 गार्टर रखा जा चूका है। इसके ठीक सामने भारत पैट्रोलियम पंप है। दोस्तों सच में यह पुल देखने में काफी सुंदर लग रहा है। कोई दो राय नहीं कि यह पुल पटना की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा