बिहार की राजधानी पटना में अपने अब तक कई बड़े निर्माण देखे होंगे लेकिन अब आपको बहुत जल्द ही आपको बिहार की राजधानी पटना में आपको स्टार्टअप टावर देखने के लिए मिलेगा। इसको लेकर अब एलान भी कर दिया गया है, और जल्द ही आपको यह स्टार्टअप टावर देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ साथ आपको पटना में आपको इंवेस्टमेंट हब भी देखने के लिए मिलेगा इससे बिहार में एक स्टार्टअप कल्चर भी विकसित होगा।
दरसल आपको बता दूँ की इसकी जानकारी देते हुए बिहार के उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने युवा उद्यमियों को ‘जीरो लैब’ के नाम से ‘बिजनेस आइडिएशन लैब’ का बड़ा तोहफा दिया है। इसी दौरान उन्होंने इसकी जानकारी दी आपको बता दूँ की इस जीरो लैब को बिहार की राजधानी पटना के बीचो बिच गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के भूतल पर इसकी शुरुआत की है।
उन्होंने जानकरी देते हुए बताया है, की पटना के फ्रेजर रोड पर बिहार स्टेट फाइनेंस कारपोरेशन का जो भवन है, उसे स्टार्टअप टॉवर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ साथ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है की इंदिरा भवन को छोटे, मंझोले और बड़े उद्योगों के इन्वेस्टमेंट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है की आईआईटी पटना और बियाडा की ओर से बिहार के युवाओं को ये बड़ा तोहफा है, तस्वीर काल्पनिक।
IIT पटना और बियाडा के संयुक्त प्रयास से शुरु हुए इस आईडिएशन लैब के शुभारंभ के मौके पर IIT पटना के एसोसिएट डीन प्रो. सोमनाथ त्रिपाठी जी, IIT पटना के इंक्यूबेशन सेंटर के फाउंडर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. के सी रे, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव श्री संदीप पौन्ड्रिक जी व अन्य मौजूद रहे।
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 7, 2022