राजधानी पटना में खूबसूरत पाथवे का निर्माण हो चुका है जहां पर लोग जरूर जाना पसंद करते हैं लोगों के लिए यह पाथवे घूमने और अपने साथी और परिवारों के साथ टहलने के लिए सबसे बेहतर स्पॉट माना जाता है इसी के साथ साथ इस पाथवे पर खूबसूरत 3D पेंटिंग और मिथिला पेंटिंग इस पाथवे का और भी खूबसूरती बढ़ाता है इसी बीच अब राजधानी पटना में एक और शानदार और खूबसूरत पाथवे का निर्माण किया जाएगा।
दरअसल आपको बता दूं कि इस खूबसूरत और शानदार पाथवे का निर्माण राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित कलेक्ट्रेट घाट से लेकर राजधानी पटना के दीघा तक इस खूबसूरत और शानदार पाथवे का निर्माण होगा यह पाथवे बेहद ही खूबसूरत होगा आपको बता दूं कि इस पाथवे के बनने से आप सीधा सभ्यता द्वार या कलेक्ट्रेट घाट से दीघा अपने दोस्तों परिवारों के साथ टहलते हुए जा सकते हैं।
उधर खबर निकल कर यह भी आ रही है कि अब एक और खूबसूरत और शानदार रोटरी का भी निर्माण किया जाएगा बीएसआईडी जनार्दन घाट के पास बने रोटरी को भी विकसित करने का प्लान है जनार्दन घाट के पास रोटरी के पास लाइटिंग फेवर ब्लॉक आदि लगाए जाएंगे ताकि लोगों को शाम में टहलने और अपने परिवारों के साथ आने में किसी भी प्रकार का परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
बताया जा रहा है कि पाथवे और रोटरी के पास हरियाली विकसित की जाएगी इसके साथ साथ बैठने की भी व्यवस्था लोगों के लिए की जाएगी ताकि लोग अपना शाम इन हरियाली और खूबसूरत पाथवे और रोटरी के पास बैठ कर अपना शाम बिता सकें इसके साथ-साथ मॉर्निंग वाक भी इस पाथवे में भी लोग बेहद ही आसानी से कर पाएंगे।