पटना में लग गया सबसे सस्ता कपड़ो का मेला

0
1091

बिहार में कुछ महीने लगातार मेला का मौसम होता है और पटना के कई इलाको में मेला का आयोजन होते रहता है। वही अब पटना में कपड़ो का सबसे सस्ता मेला लग चूका है। आपको बता दूँ की इस मेला में हर तरह का कपड़ा आपको देखने के लिए मिलेगा। अगर आप भी इस मेला में जाने का सोच रहे है तो आप निचे वीडियो में देखिये इस मेला के लोकेसन के बारे में।

आपको बता दूँ की यह मेला बिहार की राजधानी पटना में गाँधी मैदान में लगा है वही गाँधी मैदान में और कई मेला का आयोजन भी किया गया है। इन मेला में जा कर कई अलग तरह का कपड़ा घर के लिए सोफे घर के लिए अलग तरह का सजावट के सामान खरीद सकते है।