ठण्ड का मौसम मतलब मेला का मौसम दिसंबर, जनवरी और फ़रवरी में पटना के कई स्थानों पर कई शानदार मेला का आयोजन होता है जिस वजह से लोग इन तीन महीनो में लोग खूब जम कर अनोखा और सस्ता सामान खरीदारी करते है। वही इसी बिच अब बिहार की राजधानी पटना में एक और अनोखा और शानदार शिल्प मेला लग चूका है। अगर आप भी इस मेला में जाना चाहते है तो आपको निचे वीडियो के माध्यम से इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए।
निचे वीडियो में देखिये कितना शानदार है यह मेला
आपको बता दूँ की यह मेला बहुत ही शानदार है और इस मेला में आपको वह सामान मिलेगा जो सामान हाथो से बनाई जाती है। आपको बता दूँ की हाथो से बानी सामान बहुत ही मजबूत होता है। अगर आप इस तरह का मेला देखना चाहते है और इसमें सामान खरीदना चाहते है तो आपको इस मेला में एक बार जरूर जाना चाहिए।