अभी देखा जाए तो राजधानी पटना में अभी 2 अंडर पास है वही सबसे खूबसूरत शानदार और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र जो अंडर पास है अभी राजधानी पटना में वह है बेली रोड में स्थित है। आपको जानकारी के लिए बता दूं कि यह अंडरपास राजधानी पटना के बीचों बीच स्थित बेली रोड में बन रहे लोहिया पथ चक्र का हिस्सा है वहीं राजधानी पटना में एक और शानदार अंडरपास का निर्माण करीब-करीब पूरा हो चुका है।
दरअसल आपको बता दूं कि यह अंडरपास राजधानी पटना का तीसरा अंडर पास होगा जिसे आप जल्द ही सफर कर पाएंगे आपको यह भी बता दूं कि यह अंडरपास भी राजधानी पटना के बीचो बीच स्थित बेली रोड पर बन रहे शानदार लोहिया पथ चक्र का हिस्सा है और यह अंडरपास राजधानी पटना के दरोगा राय पथ पर बनाया जा रहा है।
आपको बता दूं कि इसका करीब करीब 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा का निर्माण कर लिया गया है और अब उम्मीद की जा रही है कि यह अंडरपास इस साल के अंत तक राजधानी पटना वासियों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि यह अंडरपास बेली रोड में स्थित पहले वाले अंडरपास के जैसा ही होगा जिसके ऊपर से शानदार खूबसूरत रोड गुजरेगा वह नीचे से एक और सुरंग गुजरेगी।