अगर आप भूखे हैं और घर-घर जैसे स्वादिष्ट खाना खाना चाहते हैं तो आपको पटना के कुछ ऐसे स्थान हैं जहां पर आपको खाना एक बार जरूर रखना चाहिए। आपको बता दूं कि राजधानी पटना के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर दीदी की रसोई बेहद सस्ता खाना खिलाती है वह भी बिल्कुल घर जैसा।
दीदी की रसोई नाम से यह संस्था पटना के कई इलाकों में लोगों को खाना खिला रही है वह भी घर के स्वाद जैसी शहर में विभिन्न जगहों में चल रही दीदी की रसोई में एक सौ से ज्यादा जीविका दीदी अभी कार्य कर रही है। इस दुकान की खुलने की समय की बात करें तो आपको बता दूं कि सुबह 8 बजे से दुकान खुलती है और देर शाम तक यह दुकान चलती है।
हालांकि दीदी की रसोई की दुकान खुलने और बंद होने का समय कोई फिक्स नहीं है क्योंकि जिस जगह पर यह दुकान खुलती है उसके अनुसार ही इस दुकान के खुलने और बंद होने का समय तय किया जाता है।
पटना में यहां चलायी जा रही दीदी की रसोई
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, पटना(मेन ब्रांच)
- डेवलपमेंट मैनेजर इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) पटना
- रजिस्ट्री ऑफिस, पटना
- सब डिविजनल हॉस्पिटल, बाढ़
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पटना(मेन ब्रांच)
- राजकीय आंबेडकर एससी/एसटी स्कूल, पुनपुन
- राजकीय आंबेडकर एससी/एसटी स्कूल पिपलावां, नौबतपुर
- गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल, पटना सिटी
- राजकीय आंबेडकर एससी/एसटी स्कूल ,गायघाट
- एसडीएच, मसौढ़ी ( 18 नवंबर को होगा उद्घाटन)