अब तक आपने KGF मूवी तो जरूर देखा होगा। केजीएफ मूवी के रॉकी भाई बेहद ही लोगों के बीच प्रसिद्ध है लेकिन क्या आपने केजीएफ चाय पी है आपको बता दूं कि केजीएफ चायवाला इन दिनों बेहद ही फेमस है और लोगों की भीड़ यहां पर इनकी चाय पीने के लिए उम्र पड़ती है।
इनका चाय का स्टाल का नाम जितना अनोखा है उतना ही इनकी चाय बनाने का स्टाइल भी है। इसके साथ साथ यह चाय स्टाइल में ही नहीं बनाते बल्कि इनका चाय पूरे पटना में बेहद अलग स्वाद के साथ पीने के लिए मिलता है जो लोगों को बहुत ही पसंद आता है लोग दूर-दूर से इनका चाय का स्वाद चखने जरूर आते हैं।
यह अपनी चाय को मिट्टी की हांडी में बनाते हैं जिस वजह से इस चाय का स्वाद बहुत ही अलग होता है। वही इस चाय में आपको दूध के अलावा रेगुलर चीनी के साथ-साथ आपको इसमें बॉर्नविटा और हॉर्लिक्स का भी स्वाद मिलेगा क्योंकि इतनी चाय को बनाने में बॉर्नविटा का प्रयोग किया जाता है और यह चाय बेहद ही स्वादिष्ट है अगर आप भी चाय पीना चाहते हैं तो नीचे इन वीडियो को देख सकते हैं।
तस्वीर Foodie Incarnate