राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में बिहार के सबसे हाईटेक बस टर्मिनल का निर्माण कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है। यहां परिवहन विभाग का मुख्यालय भी बन रहा है। बता दें कि एक ही कैंपस में आरटीओ, डीटीओ कार्यालय और बस डीपो तीनों होंगे। अब बक्सर, आरा, छपरा, सासाराम, भभुआ आदि के लिए बस सुविधाएं यहीं से उपलब्ध होंगी। यहां से सिटी बसों का परिचालन भी होगा।
बता दें कि यहां नगर सेवा की बसों के लिए अलग से बड़ा टर्मिनल का निर्माण किया जाना है। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 200 बसों के लिए स्टैंड का निर्माण जारी है। यात्रियों की सहूलियत हेतु इस हाईटेक बस टर्मिनल में एयरपोर्ट की तरह वातानुकूलित लाउंज का निर्माण होना है। यात्रियों के लिए फ्री इंटरनेट की सुविधा होगी और मुफ्त वाई-फाई मिलेगी।
कैंपस के अंदर केवल पैक्ड फूड को बेचने की अनुमति होगी, ताकि हाइजीन से बचा जा सके। यहां शौचालय की सुविधा होगी। एयरपोर्ट की तरफ फूड काउंटर की सुविधा बहाल होगी। टेंपल के अंदर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 20 प्रतिशत हिस्से पर हरियाली देखने को मिलेगी। फूल-पौधे में बेहद अनोखा तरीके से पटवन होगा। यहां पर गंदे पानी के रिसाइकिलिंग हेतु प्लांट स्थापित किया जायेगा।
बताते चलें कि यहीं से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होना है। लिहाजा यहां चार्जिंग स्टेशन का निर्माण हो गया है। शहर में आवागमन हेतु इन बसों को इस्तेमाल होना है। बसों की पार्किंग तथा चार्जिंग हेतु यहां जगह बनाने का काम जारी है। वहीं इसी कैंपस में अब ड्राइविंग लाईसेंस बनेगा। जिसके लिए विभिन्न काउंटर होंगे।