राजधानी पटना के व्यस्ततम सड़कों में से एक अशोक राजपथ पर निर्माण होने वाले डबल डेकर एलिवेटेड सड़क का निर्माण चल रहा है। कार्यस्थल पर भारी भरकम मशीनें निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। किस डबल डेकर एलिवेटेड सड़क का निर्माण का रिजल्ट चौक से एनआईटी के बीच किया जाना है। जिसकी आधारशिला पिछले साल 4 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार ने रखी थी।
अशोक राजपथ पर निर्माणाधीन डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण भी पूर्व से ही शुरू है। खजांची रोड से पटना कॉलेज तक निर्माण जारी है। यह राजधानी का सबसे बिजी रूट है और स्थानीय लोगों को प्रतिदिन जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है।
डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उधर, डबल डेकर निर्माण शुरू होने के चलते अशोक राज पर ट्रैफिक मार्ग में परिवर्तन किया गया है। एनआईटी से कारगिल चौक तक विभिन्न लेन में गाड़ियां चल रही हैं।
घनी आबादी के बीच बन रहे अशोक राजपथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण ऐसा बनाया गया है जिससे मौजूदा सड़क सर्विस लेन में उपयोग होगा और पीएमसीएच मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण भी किया जाना है।
बता दें कि इस प्रोजेक्ट में टोटल 422 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। पहला लेन की डेढ़ किलोमीटर लंबा है जबकि दूसरे तल लेन की कुल लंबाई 2.20 किलोमीटर रहेगी। ट्रैफिक के लिए लेन 7.50 मीटर चौड़ी होगी। 36 माह के भीतर निर्माण कार्य को पूर्ण करने का टारगेट रखा गया है।