पटना में अभी तक आपने कई तरह के मिठाई खाई होगी लेकिन पटना का एक ऐसा मिठाई का दूकान है जहाँ पर आपको एक बार मिठाई खाने जरूर जाना चाहिए। यह दूकान बेहद ही पटना में फेमस है जहा की मिठाई खा कर आपको बहुत ही मज़ा आजायेगा। अगर आप इस मिठाई की दूकान की लोकेसन जानना चाहते है तो निचे वीडियो में देख सकते है।
आपको बता दूँ की पटना में अभी कई कला जामुन खाई होगी लेकिन यहाँ की मिठाई बेहद ही खास है क्यों की यहाँ पर मिठाई के साथ साथ आपको दही खाने के लिए मिलता है दरसल आपको बता दूँ की यहाँ पर आपको मिठाई और दही साथ में दी जाती है और यह खाने में बहुत टेस्टी होता है तो अगर आप इस मिठाई को खाना चाहते है तो आपको ऊपर वीडियो में इसकी लोकेसन जान लेनी चाहिए।