बिरयानी सबको पशंद है। और अभी के समय में पटना में कई बिरयानी का दूकान है जहाँ पर आप बिरयानी कहते होंगे लेकिन आज हम पटना के एक ऐसे बिरयानी की दूकान के बारे में बताने वाले है जो सबसे सस्ता और सबसे टेस्टी बिरयानी खिलता है। अगर आप इस दूकान पर जा कर बिरयानी खाना चाहते है तो आपको निचे वीडियो को एक बार जरूर देखना चाइये क्यों की निचे वीडियो में आपको इस बिरयानी की दुकान की लोकेसन मिलेगा।