ठण्ड में अगर कुछ खाने की बात आती है तो हम हमेसा कुछ टेस्टी खाना पशंद करते है। दूसरी तरफ पटना में आप कई जगह पर कई अलग अलग पकवान का मज़ा उठा चुके होंगे लेकिन आज हम आपको बताने वाले है पटना का सबसे टेस्टी और शानदार मटन की दुकान के बारे में इस दुकान पर कुछ घंटो में पूरी मटन ख़तम हो जाता है। अगर आप भी इस मटन के दुकान पर जाना कहते है तो निचे आप वीडियो के माध्यम से देखिए की यह दुकान का लोकेसन कहाँ पर है।