पटना में मची खादी उत्पादों की धूम, जूट-बांस व रेशम-खादी के ये सामान पर मिल रहा बंपर छूट

0
16268

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों रेशम और खादी से लेकर मधुबनी पेंटिंग और चंदेरी सिल्क के आकर्षक कपड़ों की धूम मची हुई है। पटना के गांधी मैदान में आयोजित मेले में प्रदेश के कई जिलों से उद्यमी आकार 50 से ज्यादा स्टोर लगाए हुए हैं, जहां कई किस्म की आकर्षक चीजें लोगों को आकर्षित कर रही हैं।

खादी ग्रामोद्योग का उद्घाटन करते हुए डीडीसी ने कहा कि खादी से हमें आत्मनिर्भरता मिलती हैं। खादी मेले में एक से बढ़कर एक आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं, जिससे लोगों में संशय है कि किसे खराब कहे किसे अच्छा।

मनीष रंजन (हाउस ऑफ मैथिली) ने कहा कि वह हैंडमेड से कई किस्म के उत्पाद बनाए हैं और इसका यहां स्टाल लगा हैं। उनके उत्पादों की मांगों वैश्विक स्तर पर हो रही है। भागलपुर के उद्यमी सिद्धीक रहमानी ने बताया कि हैंडमेड से निर्मित साड़ियों में आकर्षक मधुबनी पेंटिंग है। एक-एक साड़ियां 8500 रूपए तक है। मगर, यहां 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है। वही बांस से निर्मित फर्नीचर व कई आकर्षक उत्पाद दस दिवसीय खादी मेला की शोभा में चार चांद लगा रही है।

 

बता दें कि 10 दिनों तक चलने वाले इस खादी मेले में खादी देश-विदेशों में अपनी पहचान बना रही है। इस खादी मेले में कई किस्म के आकर्षक स्टाल लगे हैं, जहां एक ही छत के नीचे लोगों को हर तरह के सामान आकर्षक छूट पर मिल जाएंगे। एक दफा आप भी इस खादी मेले का आनंद उठा सकते हैं।