अगर आप राजधानी पटना में रहते हैं तो आपको आने वाले 2 दिनों में भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा इसका मतलब साफ है कि राजधानी पटना के कई मोहल्ले अंधेरे में डूब सकते हैं ऐसे में आपको यह खबर पढ़ना बिहारी जरूरी है आपको बता दूं कि बिजली विभाग के इस शेड्यूल को जारी किया गया है जहां पर बताया गया है कि पटना के 50% से अधिक मोहल्ले के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है।
कब्र के अनुसार बताया जा रहा है कि पटना में 26 और 28 मई को कई फीडर पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे बिजली विभाग का कहना है कि 26 28 मई को सॉल्व फीडर के निर्माण के लिए सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक 4 घंटे तक पीरियड बंद रहेंगे इस दौरान कई इलाकों में बिजली कटौती होगी।
वही जिन जिन इसलको में बिजली कटौती की जाएगी उसमे नासरीगंज, आर.बी.आई कॉलोनी, पॉलसन रोड, रामजी चक, बाटा मोड़, भट्टी रोड ,सदर बाजार, पेठिया बाजार, बड़ी मछुआ टोली, भट्टी रोड, अंबेडकर पथ, श्यामल हॉस्पिटल, हथुआ कोठी, दीघा हाट, दीघा, गोला रोड, मिथिला कॉलोनी, दीघा आशियाना रोड, जय प्रकाश नगर, निराला नगर, ऊर्जा ग्राम, इंडस्ट्रियल एरिया दीघा, घुरदौर रोड, जगदम्बा इस्पात, नेपाली नगर, आशियाना नगर, एक्साइज कॉलोनी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, आकाशवाणी रोड, पाटीपुल सहित 50 से अधिक मोहल्लों में 4 घंटे बिजली नहीं रहेगी।