राजधानी पटना का मेगा प्रोजेक्ट गंगा पथ का निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा है, और यह राजधानी पटना का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। आपको बता दूं कि इसका निर्माण 2024 तक पूरा किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ अब बिहार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी है, जहां पर उसने उन्होंने जानकारी दी है कि अब गंगापथ का विस्तार किया जाएगा वहीं इसकी लागत भी बढ़ाई जाएगी।
आपको बता दूं कि राजधानी पटना में अभी गंगा पथ का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण दीघा से लेकर दीदारगंज तक इसका निर्माण हो रहा है, लेकिन अब इस शानदार गंगा पथ का विस्तार करने का फैसला लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि अब गंगा पथ का विस्तार बख्तियारपुर तक किया जाएगा और अब इस प्रोजेक्ट की लागत भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि दीघा से लेकर एनआईटी घाट तक इस शानदार गंगा पथ का काम 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। वही दीदारगंज की तरफ अभी फिलहाल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
गंगा पथ काम अब तक इसके पहले फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा बताया जा रहा है, कि अप्रैल तक फिलहाल दीघा रोट्री से एएन सिंह इंस्टिट्यूट तक एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां फर्राटा दौड़ने लगेगी। इसके साथ ही गंगा पथ से पीएमसीएच संपर्क का भी काम अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। इसका मतलब साफ है कि अप्रैल तक आप दीघा से सीधा पीएमसीएच तक आ जा सकेंगे।
वही अगर इस शानदार गंगा पथ पर एक नजर डालें तो दीघा से दीदारगंज तक बनने वाली है एक्सप्रेस-वे अशोक राजपथ से छह रास्तों के जरिए जुड़ जायेगा जहां पर बताया जा रहा है कि एलसीटी घाट से महावीर वात्सल्य अस्पताल से , एएन सिन्हा इंस्टीटयूट गोलघर के सामने से, कृष्णा घाट साइंस कॅालेज के पास से, गायघाट सेतु , कंगन घाट पटना सिटी गुरुद्वारा और पटना सिटी से पटना घाट तक जुड़ जायेगा।