पटना में बन रहा हाई टेक मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब

0
149

पटना को एक बेहतर शहर बनाने के लिए कई बारे प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। आपको बता दूँ की पटना स्मार्ट सिटी के तहद कई शानदार प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है इसी कड़ी में अब पटना में एक शानदार मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण सुरु कर दिया गया है।

जानिए कहाँ हो रहा है निर्माण 

आपको बता दूँ की पटना में शानदार मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण इस लिए किया जा रहा है की पार्किंग की बेहतर वयव्था किया हो पाए ताकि लोगो को जाम का सामना नहीं करना परे। और इस शानदार मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण राजधानी पटना के स्टेशन के पास इसका निर्माण चल रहा है।

निचे वीडियो के माध्यम से मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब जानकारी ले सकते है।

जानिए क्या होगा खास

यह मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब हब अपने आप में बेहद ही खास होगा जहाँ पर आपको कई सुविधा मिलेगा यहाँ पर आपको लोकल बस, टैक्सी-कैब, ऑटो-रिक्शा जैसे सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगा। इसके साथ साथ आपको यहाँ पर पेडेस्ट्रियन सबवे देखने के लिए मिलेगा। इसके तीन एंट्री और एग्जिट प्वाइंट होंगे। पहला एंट्री और एग्जिट पॉइंट पटना जंक्शन के पास होगा, दूसरा एंट्री एग्जिट पॉइंट दूसरा मल्टी लेवल कार पार्किंग आने-जाने के लिए और तीसरा एंट्री एग्जिट पॉइंट मल्टी मॉडल हब के पास होगा।

वही इस शानदार इस मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब की कुल लागत 66.81 करोड़ की होगी इसके साथ साथ आपको यह भी बता दूँ की इसकी इमारत भी शानदार होगा जहाँ पर आपको जी+2 भवन होगा जो कुल 5 एकर में फैला होगा। और इसका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड