देखा जाए तो राजधानी पटना में अभी कई शानदार रेलवे स्टेशन और टर्मिनल है इन सभी स्टेशन और टर्मिनल से ट्रेन और लोकल ट्रेन खुलती है लेकिन कई बार जब हम पटना से लोकल ट्रेन लेना चाहते हैं तो हमें कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेन की वजह से देरी होती है इसी को देखते हुए अब राजधानी पटना में एक शानदार लोकल ट्रेन के लिए टर्मिनल का निर्माण किया जाना है।
आपको बता दूं कि इस शानदार टर्मिनल पटना के हार्डिंग पार्क के जमीन पर बनाया जाएगा। इस टर्मिनल को अर्बन टर्मिनल के तौर पर जाना जाएगा। लेकिन इस टर्मिनल को बनाने में अब देरी हो सकती है क्योंकि इसके बनाने के लिए अभी तक जमीन ट्रांसफर का एग्रीमेंट की स्वीकृति में बीच फंसा हुआ है। आपको बता दूं कि राज्य सरकार की ओर से हार्डिंग पार्क की 4.8 एकड़ जमीन देने का ऑन पेपर ट्रांसफर एग्रीमेंट होने से जमीन नहीं मिल पा रहा है वहीं केंद्र से काम स्वीकृति नहीं मिलने से प्रक्रिया ठप है।
वही हार्डिंग पार्क में बनने वाले इस लोकल ट्रेन के टर्मिनल जिसे अर्बन टर्मिनल भी कहा जा रहा है इसपर नजर डाले तो यह पर आपको अप और डाउन में दो पैसेंजर ट्रेन के रुकेगी। पटना जंक्शन पर लोड कम होगा गया की छोर पर पूरब पश्चिम और दीघा तरफ मेमो ट्रेन का परिचालन और भी अच्छी तरीके से हो पाएगा। इसके अलावा सिंगल लाइन होने से दोनों तरफ यात्री उतर सकेंगे, तस्वीर काल्पनिक।