पटना में बनने जा रहा है तीन फाइव स्टार होटल, 900 करोड़ रुपए की भारी रकम होंगे खर्च

0
266

बिहार सरकार बिहार की राजधानी पटना को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रतिदिन पटना के विकास के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब विदेशी पर्यटकों के लिए पटना में फाइव स्टार होटल बनने जा रही है।

पटना में बनेंगे 3 फाइव स्टार होटल- पटना में बनेंगे 3 फाइव स्टार होटल

इस फाइव स्टार होटल का निर्माण गांधी मैदान, इनकम टैक्स गोलंबर और आर ब्लॉक के पास इस फाइव स्टार होटल का निर्माण वर्ष 2027 तक बन के तैयार हो जायेगा। दोस्तों या होटल काफी विशाल और खूबसूरत बनाया जाएगा इसमें हर प्रकार की सुविधाएं मौजूद होगी।

पटना में बनेंगे तीन फाइव स्टार होटल - Dainik Dehat

वाकई में यह तीन फाइव स्टार होटल जो कि इतनी भारी रकम से बनने जा रही है वह पटना के विकास में चार चांद लगाएंगे। इस होटल के बन जाने के बाद विदेशी पर्यटकों का भी पटना आने में बढ़ोतरी होगी। विदेशी पर्यटक भी पटना को घूमने के लिए आएंगे। राज्य सरकार पीपीपी मोड पर 45 साल के लिए किसी निजी निवेशक को यह होटल लीज पर देगी।

राजधानी पटना में यहां बनेगा बिहार का सबसे बड़ा बिल्डिंग और इन 3 जगहों पांच सितारा होटल जानिए - Patna News

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि राज्य सरकार किसी निजी निवेशक द्वारा इस होटल का निर्माण करवाएगी। इसके लिए जून तक ग्लोबल टेंडर निकालेगी। पर्यटन अधिकारी की बात माने तो इस तीनों भवन के निर्माण में करीबन 900 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे। इन तीनों पटेल में करीबन 1075 कमरे होंगे।

पहला फाइव स्टार होटल

पटना के गाँधी मैदान के बांकीपुर बस स्टेन की जमीन पर बनने वाला है। यह का सबसे बड़ा होटल बनने वाला है यहां करीबन 22 मंजिल बनने का योजना है। यह तकरीबन 3 पॉइंट 5 एकड़ के जमीन में बनने जा रहा है और इसमें 500 से अधिक कमरे होंगे। इसमें 160- 160 स्टेंडर्ड और डिलक्स रूम, 72 फैमिली डिलक्स रूम, 10 एग्जीक्यूटिव सुइट और चार प्रेसिडेशियल सुइट हैं।

पटना में बनेगा तीन फाइव स्टार होटल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान « Daily Bihar News

दूसरा फाइव स्टार होटल

पटना में दूसरा फाइव स्टार होटल आर ब्लॉक स्थित राज पैलेस की जगह बनने वाला है। यह होटल 12 मंजिल का बनेगा। यह एयरटेल करीब 4.8 एकड़ जमीन में बनने जा रहा है और इसमें करीबन 400 कमरे होंगे। इसमें एक सौ डबल रूम और 40 सिंगल रूम और 20 वीआईपी सुइट बनाए जायेंगे। इसमें दो दो कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाए जाएंगे।

पटना में एक साथ बनेगा 12 मंजिला तीन 5 स्टार होटल, 1075 कमरे होंगे, 1500 लोगों को मिलेगी नौकरी « Daily Bihar News

तीसरा फाइव स्टार होटल

पटना में तीसरा फाइव स्टार होटल के आयकर गोलंबर के पास स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक को तोड़कर 12 मंजिला फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा। होटल करीब डेढ़ एकड़ जमीन में बनने जा रहा है और इसमें करीबन 175 कमरे होंगे। इसमें तकरीबन 15 से 20 सिंगल बैडरूम डेढ़ सौ से 160 डबल बैडरूम बनेगा। साथ ही 15 वीआईपी सुइट, एग्जीबिशन सा बिजनेस सेंटर और रेस्टोरेंट वी बनेंगे।