नया साल बस कुछ ही दिनों में आने वाला है और और नए साल में लोग कही ना कही जरूर घूमने जाते है। वही अगर आप पटना में रहते है तो आपको पटना में सबसे अच्छा घूमने की जगह जान लेनी चाहिए। आपको बता दूँ की पटना में कई ऐसे भी जगह है जिससे पटना के लोग अब भी अनजान है तो निचे वीडियो में इन सभी जगहों के बारे में आप जानकारी ले सकते है।
आपको यह भी बता दूँ की पटना में अब सिर्फ चिड़िया घर आलावा कई जगह है जहाँ पर आप सैर सपाटा कर पाएंगे। जिसमे गंगा घाट सहित कई जगह है जहाँ पर आप घूम सकते है। यह सभी जगह पर आप अपने परिवार के साथ जा कर खुश हो जायेंगे।