पटना में जल्द ही एक और शानदार मॉल खुलने वाला है जानिए

0
410

पटना में मॉल की बात करे तो अभी लोगो के जुवा पर एक ही मॉल का नाम आता है वह है सिटी सेण्टर मॉल जो की पटना के बीचो बिच स्थित है वही आपको बता दूँ की पटना में अभी कई और मॉल है वही अब पटना में एक और शानदार मॉल करीब करीब बन कर तैयार हो चूका है और इसका फाइनल लुक दिखने लगा है आप निचे वीडियो में भी देख सकते है।

राजधानी पटना में एक और शानदार मॉल अर्बन प्लाजा नाम का मॉल अब करीब करीब बन कर तैयार हो गया है और जल्द ही इसको खोला जायेगा देखा जाये तो अभी अर्बन प्लाजा मॉल का इंटीरियर का काम चल रहा है और मॉल का फाइनल लुक करीब करीब देखने लगा है जैसा की आप ऊपर वीडियो में देख सकते है।