पटना में खुला दुबई चाय वाला, चाय पीजिए और कप खा जाइए जानिए कहां खुला है यह दुकान

0
2729

अब तक आपने कई अलग अलग तरीके के चाय पी होगी। अभी राजधानी पटना में कई अलग-अलग प्रकार के चाय की दुकान खुल चुकी है जैसा कि आपको पता होगा राजधानी पटना में ग्रेजुएट चाय वाली से लेकर बेवफा चायवाला सहित कई अन्य प्रकार की चाय की दुकान खुली है लेकिन पटना में एक ऐसा चाय का दुकान खुला है जहां पर आप चाय पीकर कुल्हार यानी कि कप को खा सकते हैं।

दरअसल हम बात कर रहे हैं पटना में स्थित एक बिल्कुल अनोखा चाय वाले के बारे में यह चायवाला की खासियत यह है कि यहां पर आप चाय पी कर सीधे कप यानी कि कूलर को खा जाएंगे। क्योंकि यह कुलहर एक अलग प्रकार का है आपको बता दूं कि यह चाय का दुकान राजधानी पटना के एसके पूरी पार्क के पास है।

वहीं अगर आप भी सोच रहे हैं इस प्रकार के अनोखा कुल्हड़ में चाय पीना और इस कुल्हड़ को खा जाना है तो आपको बता दूं कि इस शानदार चाय की कीमत 20 रूपए रखी गई है। जिसमें आपको चाय भी मिलेगी और चाय के साथ-साथ आपको यह कुल्हड़ खाने के लिए भी मिलेगा।

वही इस चाय दुकान वाले का यह भी दावा है कि इस प्रकार का दुकान राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में पहली बार खोला गया है।