आपने अब तक सिनेमा कई जगहों पर देखा होगा अपने घर में या तो छोटे चिनेमा हॉल या मॉल और मल्टीप्लेक्स में, लेकिन क्या आपने सिनेमा देखते हुए खाना खाया है। जी हाँ पटना में एक ऐसा सिनेमा हॉल खुला है जहाँ पर आप सिनेमा देखते हुए खाना खा सकते है।
इस तरह का सिनेमा हाल बिहार में पहली बार शुरू किया गया है। इस तरह के कॉसेप्ट पर आधारिति सिनेमा हॉल पहली बार शुरू होने से पटना में लोग इस जगह को खूब पसंद कर रहे है।
वही अगर आप भी इस तरह के सिनेमा हॉल में जाने का सोच रहे है जहाँ पर आपको खाने के साथ साथ सिनेमा भी देख सकते है तो आपको बता दूँ की यहाँ जाने के लिए आपको पटना के वेस्टर्न मॉल में जाना होगा जो को गोला रोड आरपीएस मॉल के पास है।
आपको बता दूँ की यहाँ पर आपको खाने की कई कैटगरी मिल जायेगा इसके साथ साथ आपको यहाँ पर सिनेमा हॉल कुल थ्री सिक्स्टी अगले में देखने के लिए मिलेगा जो बिहार में पहली बार है।
निचे वीडियो में आप देखिए इस सिनेमा हॉल की वीडियो