पटना में अभी देखा जाये तो कई मॉल खुल चूका है और यह सभी मॉल बेहद ही शानदार भी है। वही अब पटना में एक और शानदार मॉल खुल चूका है जहाँ पर आप जा कर खूब मस्ती कर सकेंगे इस मॉल में एक शानदार इनॉक्स सिनेमा हॉल भी खुला है। निचे इसकी पूरी वीडियो भी देख सकते है।
इस मॉल बेहद ही शानदार है इस मॉल में आपको एक ही छत के निचे कई सुविधा आपको दिखेगा। आपको बता दूँ की यहाँ पर आपको स्मार्ट बाजार और इनॉक्स सिनेमा मिलेगा इसके साथ साथ आपको फ़ूड कोर्ट भी देखने के लिए मिलेगा। अगर आप भी इस सिनेमा हॉल में जाना कहते है तो आपको बता दूँ की यह हॉल बिहार की राजधानी पटना के बुध मार्ग में स्थित है।