बिहार में इन दिनों लगन शुरू हो चूका है और इन दिनों शादी का दौर है। शादी इतनी ज्यादा हो रहा है की एक दिनों में लोगो को तीन चार शादी में लोगो को जाना पर रहा है वही पटना में कुल कल शादी की बात करे तो आपको बता दूँ की बिहार की राजधानी पटना में कल शादी सबसे ज्यादा हुआ अगर आप भी इसका आंकड़ा आप जानेंगे तो आप हैरान हो जाइएगा।
आपको बता दूँ की पटना शहरी क्षेत्र में हुई एक दिन में इतनी अधिक शादियों का सीधा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा. शाम होते ही शहर की लगभग सभी प्रमुख सड़काें पर जाम लग गए. जिस वजह से पटना जाम से गरियो का कतार लगा रहा। आपको बता दूँ की शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक पूरा चौराहा वाहनों से पैक हो गया था।
कुछ आंकड़ों पर अगर नज़र डाले तो आपको बता दूँ की कल कुल 5 हजार शादी राजधानी पटना में कल किये गए। जानकारी के अनुसार, शाम होते ही कंकड़बाग, ओल्ड बाइपास, न्यू बाइपास, बोरिंग रोड, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, अशोक राजपथ, पटना-दीघा रोड, पाटलिपुत्र, राजाबाजार, आशियाना रोड, आयकर गोलंबर पर जाम की स्थिति हो जा रही है।