पटना में एक और बस स्टैंड बन कर तैयार

0
144

अगले महीने से फुलवारीशरीफ जेल के पास स्थित नवनिर्मित परिवहन भवन से सरकारी सिटी बसों का परिचालन हाेगा। परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय काे बांकीपुर बस डिपो से फुलवारी शिफ्ट किया जाएगा। परिवहन भवन के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से समय मांगा जाएगा।

बिहार की राजधानी पटना का मेकओवर चल रहा है जहाँ पर आपको बिहार के राजधानी पटना में कई बस स्टैंड बन कर तैयार हो चूका है। यह बस स्टैंड अपने आप में बेहद खास है क्यों की इसका डिजाइन भी बेहद शानदार है। यह बस स्टैंड लगभग बन कर तैयार है।

अगर इस बस स्टैंड की बात करे तो आपको बता दूँ की इस बस स्टैंड को बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी में बनाया गया है। वही इसका उद्घाटन भी 15 फ़रवरी तक कर लिया जायेगा। आपको बता दूँ की इस बस स्टैंड में आपको कई सुविधा देखने के लिए मिलेगा जैसे पटना डीटीओ, आरटीओ, बस डिपो, वॉर्कशॉप सहित परिवहन विभाग के सभी कार्यालय हाेंगे। डीएल, आरसी या वाहन संबंधी अन्य कार्यों के लिए लोगों को बिस्कोमान टावर की जगह फुलवारी जाना पड़ेगा।

इस बस स्टैंड पर अगर एक नज़र डाले तो आपको बता दूँ की इसका निर्माण कुल 85,793.36 वर्गमीटर में किया गया है वही इसके निर्माण पर कुल 164.31 करोड़ रुपए की लगता आई है।