अगर आप भी पटना में गरियो से सफर करते है चाहे कार से हो या चाहे बाइक से तो आपको अब साबधान हो जाना चाहिए क्यों की अब पटना में ही अब आपको गरियो के नंबर को पढ़ने वाला मशीन लग चूका है तो आपको खबर में आगे बताने वला है की पटना में किन किन जगहों पर नंबर प्लेट पढ़ने वाला मशीन लगा है।
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहर के 15 प्वाइंट पर वैरिएबल मैसेज डिसप्ले लगाये जाने हैं . इनमें 13 प्वाइंट पर इन्हें लगा दिया गया है. तीन मीटर लंबे और दो मीटर चौड़े इन डिजिटल डिसप्ले बोर्ड का इस्तेमाल लोगों तक जनहित वाली सूचनाएुं पहुंचाने के लिए किया जायेगा यथा शहर को साफ रखने की अपील , कोरोना जैसे संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए किये जाने वाले उपायों की जानकारी आदि।
आपको बता दूँ की पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहद पटना के 15 जगहों पर वैरिएबल मैसेज डिसप्ले लगाए गए है। वही आपको बता दूँ की 13 जगहों पर इस तरह का स्मार्ट कैमरा लगाया गया है। खबर के निचे आप इन सभी जगहों की लिस्ट आराम से देख पाएंगे।
यह है वह जगह
- एम्स गोलंबर
- खगौल मोड़
- पटेल भवन के सामने
- आइपीएस मेस मोड़ के सामने
- जेपी सेतु
- रुपसपुर पुल के पश्चिमी किनारे पर
- दिनकर गोलंबर
- पहाड़ी
- राजापुल के पास
- अटल पथ में आर ब्लॉक के पास
- दीदारगंज चेक पोस्ट
- अटल पथ गोलंबर, दीघा
- आयुक्त कार्यालय