जैसे ही फिल्म का नाम आता है तो लोग या तो फिल्म पैसे दे कर सिनेमा हाल में देखते है या तो फिल्म लोग या तो घर में ही फिल्म देखते है लेकिन बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा भी जगह है जहाँ पर आप फिल्म फ्री में देख सकते है। आपको बता दूँ की यहाँ पर हर रोज लोग अपने परिवार के साथ फिल्म का आनंद उठाते है। निचे वीडियो में आप जान सकते है इस ओपन थियेटर की लोकेसन के बारे में।
आपको जानकारी के लिए बता दूँ की यह ओपन थियेटर बिहार का पहला ओपन थियेटर है। जहाँ पर आपको खुली वादियों के निचे आप चिनेमा देख पाएंगे। यहाँ पर आप अपने दोस्त और परिवार के साथ फिल्म देखने का आनंद ले सकते है।
इस ओपन थियेटर का निर्माण पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहद शुरू किया गया है। और हर रविवार और शनीवार को लोग यहाँ पर आते है तो देर की बात की आप भी जाइये और सिनेमा देखिये वह भी फ्री में।
यह ओपन थियेटर बिहार की राजधानी पटना के बीचो बिच गाँधी मैदान में इसका आयोजन किया जाता है जहाँ पर हर रविवार कई लोग यहाँ आप सिनेमा देखते है।