राजधानी पटना और पूरे बिहार और पूरे देश में पटना महावीर मंदिर का लड्डू सबसे स्वस्थ और बेहतर माना जाता है आपको बता दूं कि पटना के मशहूर महावीर मंदिर में लाडू ने एक बार और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दरअसल आपको बता दूं कि पटना महावीर मंदिर के निबेदन यानी कि महावीर मंदिर के लड्डू ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की।
खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि इतिहास में पहली बार 100000 किलो निवेदन लड्डू की बिक्री हुई है अप्रैल 2022 में लगभग 1.19 लाख किलोग्राम निवेदन की बिक्री हुई। आंकड़ों की मानें तो यह आंकड़ा 117000 किलो रहा जून महीने में 15 दिन तक 58822 किलोग्राम निवेदन की बिक्री हो चुकी है।
आपको बता दूं कि पूरे देश में दूसरा सबसे ज्यादा लड्डू बिकने वाला निवेदन लड्डू ही है सबसे पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रसाद है वह दूसरे स्थान पर पटना महावीर मंदिर लड्डू का स्थान आता है। जानकारी देते हुए महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने कहा कि 1992 से मंदिर में निवेदन की बिक्री हो रही है शुरुआती में हर महीने 500 किलोग्राम लड्डू ले जाते थे।