पटना में नए साल की तैयारी अब लगभग पूरी कर ली गई है जहाँ पर कई मॉल दूकान सज चुके है वही अब पटना में पार्क ज़ू सहित सभी घूमने की जगह अब तैयार है नए साल के स्वागत के लिए। इस बार नए साल में अगर आप पटना ज़ू सहित पटना में पार्क में घूमना चाहते है तो आपको जल्द से जल्द टिकट बुक करवा लेनी चाहिए तो चलिए जानते है टिकट की कितमत और टिकट बुक करने की प्रक्रिया के बारे में।
पटना ज़ू अगर आप पटना में ज़ू में टिकट बुक करवाना कहते है तो आपको बता दूँ की यहाँ पर टिकट बुक करवाने के लिए आपको पटना ज़ू 25 दिसम्बर से जाना होगा क्यों की 25 दिसंबर से टिकट बुकिंग शुरू कर दी जाएगी पटना ज़ू में टिकट की कीमत की बात करे तो इसमें बच्चो के लिए 50 रुपए टिकट की कीमत रखी गई है वही वयस्क के लिए 100 रुपए रखी गई है।
इको पार्क आपको बता दूँ की अगर आप इको पार्क घूमने का प्लान कर रहे है तो इको पार्क में टिकट की बुकिंग 26 दिसंबर से शुरू होगी। टिकट की कीमतों की बात करे तो इस दिन टिकट की कीमत बच्चो के लिए 25 रुपए होगा और वयस्क के लिए 50 रुपए होगा।
एक जनवरी को टिकट की कीमत अधिक होगी
- पटना जू-50-100
- इको पार्क-25-50
- एसके पुरी पार्क-10-25
- शिवाजी पार्क-10-20
- अमृत पार्क-10-20
- नवीन सिन्हा स्मृति पार्क-05-10
- पुनाईचक पार्क–05-10
- वीर कुवंर सिंह आजादी पार्क-10-25