अभी देखा जाए तो पूरे बिहार और पटना जिला सहित बिहार के सिर्फ शहरी इलाकों में ही आपको पार्क देखने के लिए ज्यादातर मिलेंगे लेकिन अब आपको पार्क गांव में भी देखने के लिए मिलेंगे। दरअसल आने वाले समय में पटना को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने को लेकर मुहिम शुरू कर दिया गया है और आने वाले समय में आपको गांव में भी जिम और पार्क देखने के लिए मिलेंगे।
दरअसल राजधानी पटना के गांव में शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराने की योजना शुरू कर दी गई है जिसके तहत पार्क, ओपन जिम, बास्केट मैदान बनाए जाएंगे यह काम नवंबर से शुरू किया जाएगा। अभी फिलहाल पहले चरण में पटना के 30 प्रखंड को इसके लिए चयनित किया गया है।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि पटना के 11 प्रखंड में 11 पार्क, ओपन जिम और एक बास्केटबॉल मैदान बनाए जाएंगे। उसके बाद पंचायत स्तर पर यह सुविधा शुरू होगी जिसके तहत राजधानी पटना के 15वें वित्त आयोग के योजना चयनित के रूप में किया गया है। पटना सहित बिहार में कुल 3 जिलों में इस परियोजना के तहत पार्क और जिम बनाए गए है जिसमें पूर्णिया दरभंगा जिला के कई प्रखंड में या काम हो चुका है।