अभी बिहार की राजधानी पटना में सिर्फ एक ही एलिवेटेड रोड है, जो कि दीघा से लेकर एम्स के बीच इसका निर्माण किया गया है। वही दूसरे एलिवेटेड रोड का निर्माण अभी प्रारंभ होने वाला है। इसके साथ-साथ राजधानी पटना में कई और एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू किया जाएगा जिसमें गांधी मैदान से लेकर एनआईटी मोर तक डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है। इसके साथ-साथ महोली एलिवेटेड रोड का भी निर्माण किया जाना है। इसी बीच अब नूरुद्दीन से धर्मशाला घाट तक एक और शानदार एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि नूरुद्दीन से धर्मशाला घाट के बीच करीब 17 से 19 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। वही इस एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है, वही कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इस शानदार एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा। वही इस ब्रिज की लागत की बात करें, तो इस पर करीब 470 करोड़ रुपए लागत आने का अनुमान है। आपको बता दूं कि एलिवेटेड रोड गंगा पथ का एक हिस्सा होगा।

वहीं दूसरी तरफ गंगा पथवे का भी निर्माण तेजी से किया जा रहा है। जहां पर बताया जा रहा है कि इस गंगा पथवे का निर्माण कार्य प्रथम चरण का अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे चरण का निर्माण कार्य भी इसी वर्ष पूरा किया जा सकता है। आपको बता दूं कि वे का पूर्ण रूप से काम 2024 तक पूरा किया जाएगा वह इस गंगा पथवे की कुल लागत की बात करें तो इसकी कुल लागत करीब बड़ी 3831 करो रुपए बताई गई है। काल्पनिक तस्वीर
https://twitter.com/RCD_Bihar/status/1504005987400781825?t=mXMRbc9Yk-8_prpikvZTnw&s=19